मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर ठग लिए 20 लाख

Share post:

Date:


मोदीनगर। कस्बा पतला निवासी एक युवक से मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लिए। पहले युवक को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा और विदेश में पुलिस से बचाने के नाम पर भी पैसे ऐंठे। युवक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कस्बा पतला निवासी युवती आशु नरेश परिवार सहित रहती है। युवती ने बताया कि काफी समय पहले मेरी मुलाकात मेरे जीजा कुशल कुमार ने अपने बहनोई के दूर के रिश्तेदार जोगेन्द्र सिंह निवासी मेरठ से कराई। जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि आपके भाई की विदेश में मर्चेट नेवी में नौकरी लगवा दी जाएगी। बताया कि गया कि 15 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसके बाद युवती ने अपने भाई देव चौधरी की नौकरी लगवाने की बात कह दी। युवती ने बताया कि हमसे कहा कि गया कि पासपोर्ट, वीजा सब हम तैयार कराएगे। उन्होंने 25 जनवरी 2023 को पासपोर्ट जारी करा दिया। इसके अलावा नेवीगेटर मेडिकल क्लिनिक पर ट्रेनिंग कराई गई और प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके बाद देव पर फोन आया कि वीजा में दिक्कत हो रही और आठ लाख रुपए लगेंगे। युवती ने पौने तीन लाख रुपए नकद गाजियाबाद जाकर दिए।

 

15 मई 2023 को देव चौधरी को टुरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया और कहा कि बाद में यह वीजा नौकरी वाला करा दिया जाएगा। देव चौधरी ने बताया कि मुझे मेरे घर पर ले गए और वहां पर रखा गया। वहां पर प्रतिदिन के हिसाब से दो हजार रुपए कमरे व 750 रुपए खाने का लिया गया। इसके बाद ठगों ने परिवार से कहा कि आपका बेटा दुबई में पुलिस केस में फंस गया है।

 

पांच लाख रुपए का इंतजाम करो नहीं तो दुबई पुलिस बिना वर्क परमिट व बिना आरपीएसएल पंजीकरण के जेल भेज देगी। इसके बाद पांच लाख रुपए और दे दिए गए। पीड़ित किसी तरह दुबई से वापस अपने घर आया और परिजनों को आपबीती सुनाई। इस संबंध में युवती आशु नरेश ने पुलिस कमिशनर को तहरीर दी है।

 

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि जोगेन्द्र सिंह निवासी गांव भावा नगला मेरठ, निशांत, सुधा सिंह निवासी सैनिक विहार कॉलोनी कंकरखेड़ा मेरठ, आकाश राणा, विकास राणा निवासी गांव पट्टी धनौर जिला बागपत, प्रधानाचार्य नेवीमेंटर मैरीन मेडिकल क्लीनिक निवासी पढौली फतेहपुर सीकरी व सौरभ मुरादाबाद पुलिस के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471, 388, 404,506 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related