मेरठ: जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन के सत्र में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई को आमंत्रित किया।
डॉ वाजपेई ने समिट के मंच से मेरठ में ज्वैलरी पार्क एवं फैक्ट्री फ्लैट्टेड परिसर की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया और जीजेईपीसी सहित मंत्रालय के मौजूद अधिकारियों से भी इसमें सहयोग करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर जीजेईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल शाह, नॉर्दर्न इंडिया के अध्यक्ष अशोक सेठ, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची राय, डायरेक्टर के०के० दुग्गल सहित अनेक जीजेईपीसी के पदाधिकारीगण एवं पूरे देश विदेश से ज्वैलरी की संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मेरठ से इस दो दिवसीय से सेमिनार में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल , मनोज गर्ग, शम्मी सपरा, मनोज वर्मा, अनुराग अग्रवाल, दीपक जौहरी, विपिन अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, शोभा सपरा,अमित गुप्ता आदि प्रमुख ज्वैलर्स ने भाग लिया।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/mp-bajpayee-raised-the-issue-of-jewelery-park-in-meerut/