Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutशाकिर गैंग ने कपड़ा कारोबारी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

शाकिर गैंग ने कपड़ा कारोबारी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। हापुड़ रोड स्थित भगत सिंह मार्केट में शाकिर गैंग के बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी बाबू से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

बताया जा रहा है इमलियान निवासी बाबू पुत्र हाजी इलियास का कपड़ों का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि वह बुधवार रात भगत सिंह मार्केट से होकर गुजर रहे थे, उसी दौरान एक कॉम्पलेक्स में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनका संबंध शाकिर गैंग से है। आरोपियों ने उन पर पिस्टल तान दी और पांच लाख की रंगदारी मांगी। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts