गाजियाबाद। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने चार शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। चारों आॅनलाइन डिमांड के हिसाब से दिल्ली एनसीआर से कार चुराते थे और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश बेचा करते थे। पकड़े गए चार आरोपियों में से एक ट्रक ड्राइवर, एक ट्रैक्टर चालक, एक फल बेचने वाला और एक गैरेज में डेंटिंग का काम करने वाला है। इनके कब्जे से पुलिस ने चार लग्जरी कार बरामद की है।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद राय ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस्माइल, शहजाद, मनोज और कन्हैया को गिरफ्तार किया है। शहजाद और कन्हैया राजस्थान के रहने वाले हैं। वहीं मनोज यूपी के हाथरस का है और इस्माइल गाजियाबाद का रहने वाला है। इनके कब्जे से पुलिस ने टोयोटा इनोवा, विटारा ब्रेजा, क्रेटा और आई 20 कार बरामद की है।
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं। जिनसे यह गाड़ी की चाभी की कोडिंग करते थे।