spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutत्रुटीपूर्ण विद्युत बिलों से राहत के लिए पाँच से नौ कि०वाट वाले...

त्रुटीपूर्ण विद्युत बिलों से राहत के लिए पाँच से नौ कि०वाट वाले मीटरों की होगी एम आर आई

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों से राहत प्रदान करने के दृष्टिगत, एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेन्ट) आधारित बिलिंग का निर्णय लिया गया है। एमआरआई आधारित बिलिंग के तहत एमआरआई मशीन द्वारा मीटर से रीडिंग प्राप्त की जायेगी और रीडिंग को मानवरहित तरीके से बिलिंग सिस्टम पर अपलोड किया जायेगा, इससे उपभोक्ताओं को दोषरहित, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी, समयबद्ध व सही बिल प्राप्त होंगे और त्रुटिपूर्ण बिलों से निजात मिलेगी।

यह व्यवस्था पाँच से नौ कि०वाट के भार के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु माह दिसम्बर 2023 से लागू की गयी है, जिसके कारण संभावित है कि 05 से 09 कि०वाट भार के कुछ उपभोक्ताओं को विद्युत बिल विलम्ब से मिलें। बिल मिलने में लगने वाले समय के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। इस दौरान संयोजन-विच्छेदन की कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही की जाऐगी। इसलिए उपभोक्ता विद्युत बिलिंग को दोषरहित गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts