मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर चल रहे आठवे मीडिया चैलेंजर कप का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को अमर उजाला एवं दैनिक जनवाणी के बीच खेला गया। मैच में अमर उजाला टीम को दैनिक जनवाणी की टीम ने हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।आठवें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूनार्मेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार सुबह अमर उजाला एवं जनवाणी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि हैंडलूम वस्त्र व्यापारी एसोसिशन के प्रधान एवं होटल हारमनी इन के निदेशक नवीन अरोड़ा ने किया। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले अमर उजाला ने बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 210 रन बनाए। सुकांत ने 80, रोहित ने 47स शुभम ने 26, दीपक ने 22 रन बनाए। शोभित और गौरव ने एक-एक विकेट लिया।
दैनिक जनवाणी की टीम ने 19.2 ओवर में दो विकेट खोकर 216 रन बनाकर सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकुल नाबाद 112 रन, मोहित नाबाद 82 रन रहे। शुभम को एक विकेट मिला। मुख्य अतिथि नवीनअरोड़ा ने दैनिक जनवाणी के सलामी बल्लेबाज ने 112 रन बनाने वाले खिलाड़ी मुकुल को मैन आॅफ दा मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच आज दैनिक जागरण व राष्ट्रीय एकादश के बीच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। फाइनल मैच दिन बृहस्पतिवार दिन 04 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण चारों टीमों को 2:30 बजे दिनांक चार जनवरी को बांटे जाएंगे।