spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: नगर निगम की बोर्ड बैठक में चले लात घूंसे, पढ़िए पूरी...

मेरठ: नगर निगम की बोर्ड बैठक में चले लात घूंसे, पढ़िए पूरी खबर

-

  • एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के साथ की अभद्रता,
  • सपा व बसपा पार्षदों को दौड़ा कर पीटा !

शारदा न्यूज, मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक शनिवार को अखाड़ा बन गई। भाजपा और विपक्षी पार्षदों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के बाद जमकर हाथापाई हुई। विपक्षी पार्षदों ने एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता की। पुलिस ने तीन पार्षदों को हिरासत में लिया है।

 

नगर निगम मेरठ की बोर्ड बैठक बनी अखाड़ा, जमकर चले लात घूंसे, देखिये वीडियो || sharda news

 

टाउन हॉल में पार्षदों के साथ शुरु हुई मारपीट सड़क पर आ गई और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। इसी बीच राज्य ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर भी यहां पहुंच गए थे।

 

 

बोर्ड बैठक में भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने जैसे ही सदन में बोलना शुरु किया तभी पार्षदों ने हंगामा और धक्का मुक्की और मारपीट कर दी। इसके बाद भाजपा पार्षद भड़क गए और सपा बसपा और ओवैसी के पार्षदों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा गया। ये बवाल करीब बीस मिनट तक चला। इसके बाद पुलिस ने पार्षदों को बचाया और कुछ पार्षदों को हिरासत में भी लिया गया है । इस पूरे घटनाक्रम के बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगरायुक्त ने बोर्ड बैठक समाप्त करने की घोषणा कर दी। बाद में मेयर हरिकांत अहलूवालिया और ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज नगर निगम के मेयर आॅफिस में पहुंचे, जहां भाजपा पार्षदों की बैठक ली।

उधर मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि जो सदन में हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन की वीडियोग्राफी कराई गई थी, जिसमें जांच कराई जा रही है इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जो सदन का सम्मान नहीं कर सकते उनके सदन में रहना अनुचित है।

एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज का कहना है कि विपक्ष के किसी पार्षद ने महिला पार्षदों पर कमेंट कर दिया था, इसको लेकर हंगामा हुआ। जब वह बीच बचाव में गए तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। सदन की गरिमा को तार तार किया गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts