spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में निकली सनातन यात्रा, उमड़ी भीड़

मेरठ में निकली सनातन यात्रा, उमड़ी भीड़

-

  • जिला मेरठ में आज निकाली गई सनातन यात्रा।

शारदा न्यूज़, मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पं० शिवा कान्त महाराज द्वारा निकाली गई सनातन यात्रा में लाखों की संख्या में सनातनी जनों की भीड़ उमड़ी सनातन मय हुआ जिला मेरठ।

मेरठ सनातन यात्रा का लक्ष्य राष्ट्र रक्षा व समाज की एकजुटता सनातन यात्रा से प्रयास भारतीय संस्कृति मानवीय मूल्यों सनातन संस्कारों को घर-घर जन-जन तक पहुंचाना सनातन यात्रा का कारण देश को कमजोर करने और जाति धर्म में बांटने के षड्यंत्र को रोकना है इस लिए अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित शिवाकान्त महाराज द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में सनातन प्रेमियों के साथ सनातन यात्रा निकाली जा रही है जिसके परिपेक्ष में आपके जनपद मेरठ में दिनांक 17 दिसंबर 2023 को सनातन यात्रा निकाली जा रही है एक साथ हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी संस्कारों की धारा में बहेंगे सनातन यात्रा हिन्दुओ के बांटने कमजोर करने के अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र और देश की कट्टरवादी शक्तियों के चक्रव्यूह को तोड़ने की एक कोशिश है इसको शुरू करने की प्रेरणा भी ईश्वरी कृपा है कुछ महीने पूर्व लंदन और आसपास के शहरों में यात्रा पर था मैंने वहां सनातन के प्रति जो उत्साह आकर्षक और श्रद्धा देखी वह अद्भुत है वहां के राजा के परिवार के कई सदस्य सनातन के प्रति श्रद्धा से हिंदू आस्था में डूब गए थे उसी दिन मैंने मन में ही संकल्प कर लिया कि देश के हर कोने-कोने तक जा जाकर सनातन मूल्यों सिद्धांतों और संस्कारों को घर-घर तक जन-जन तक पहुंचाऊंगा भारतीय संस्कृति और मानव मूल्यों में सारी धारा अर्थात पृथ्वी अपना कुटुंब माना गया है।

हम कहते हैं अयम निजह परोवेक्ति गणना लघुचेतिसान उदार चरितानाम तू वसुधैव कुटुंबकम आज का संकट यह है की प्रगति और तरक्की की दौड़ में हम अंधे होकर भाग रहे हैं और हमको अपने परिवार के बच्चों को भी संस्कार देने का फुर्सत नहीं है इसलिए समाज में विश्वास का संकट खड़ा हो गया है कल्पना कीजिए हम उस संस्कृति और इस इतिहास के साथ पैदा हुए हैं जहां राजतिलक से पहले पिता की इच्छा और आदेश को मानकर राम बनवास को चले गए और जिसको राज पाठ मिला वह भरत 14 वर्ष तक राम की खड़ाहूं सिंहासन पर रख तपस्वी की तरह जिया दूसरी तरफ एक इतिहास है जिसमें सिंहासन के लिए अपने पिता को कैद में डाला भाई को काट डाला हमको जाति वर्ग ऊंच नीच भाषा पहनावे के आधार पर बांटने का षड्यंत्र हो रहा है सनातन यात्रा का मकसद सबको एक सूत्र में बांधना और संस्कारों से गर्वानभूति कराना है सनातन मानव ही नहीं पेड़ पौधे जंगल नदी में भी जीवन देखता है चींटी को भी आटा खिलाने की बात करता है इसलिए सनातन यात्रा निकालने की आवश्यकता महसूस हुई संपूर्ण विश्व में रहने वाला प्रत्येक नागरिक सनातनी है और वह संपूर्ण सनातनी हो जाए तो सभी वाद विवाद ख़त्म हो जाए और अपना भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा जिला कानपुर नगर से शुभारंभ हुई सनातन यात्रा जोकि आज 17 दिसंबर 2023 जिला मेरठ में लगभग 500 वाहनों के साथ में बड़ी संख्या में सनातनी एकत्रित होकर भगवे का झंडा लगाकर अपने वाहनों पर एवं गाजे बाजे के साज के साथ मस्ती में झूमते हुए सनातन के गीत गाते हुए सनातन यात्रा निकालकर सनातन के प्रति सनातनी प्रेमियों को जागरूक करने का काम किया यह सनातन यात्रा उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जिलों में सर्वप्रथम भ्रमण करेगी उसके बाद में अन्य राज्यों में एवं अन्य देशों में यह यात्रा भ्रमण करेगी आज सुबह प्रातः 10:00 बजे से सनातन यात्रा जिला मेरठ के भड़ाना फार्म हाउस से प्रारंभ हुई मां गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ बिजली बंबा चौक एल ब्लॉक चुंगी पीबीएस बैंक ऑफ़ बदौड़ा सेंट्रल मार्केट कैलाश डेरी सम्राट स्वीट गांधी आश्रम सूरजकुंड सर्किट हाउस अंबेडकर पार्क आलू लैन शिव चौक सनातन यात्रा पहुंची वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध ओगरनाथ मंदिर में सनातन यात्रा का विश्राम हुआ जिला मेरठ के नर नारी बाल वृद्ध युवा किशोरी सभी से आग्रह है कि आगे आए और सनातन से जुड़कर परिवार समाज राष्ट्र को मजबूत करने में सहयोग करें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहे सनातन संस्कृति को जो मिटाएगा उसका पूरा परिवार मिट जाएगा क्योंकि सनातन का अंत नहीं है यात्रा के दौरान आयोजक नीरज मावी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भड़ाना भारद्वाज सहित लाखों सनातन प्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts