Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबालासाहेब ठाकरे की 98वीं जयंती को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में...

बालासाहेब ठाकरे की 98वीं जयंती को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे इकाई द्वारा शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 98वीं जयंती को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान छीपी टैंक स्थित शिव सेना कार्यालय से हिन्दू स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया।

मंगलवार को शिवसेना उद्धव द्वारा निकाली गई रैली शिव चौक, आरजी कालेज कचहरी पुल से होते हुए कमिश्नरी पार्क स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पहुंची। यहां शिवसैनिकों द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद रैली अंबेडकर चौराहा, मेघदूत पुलिया, एनएएम कालिज होते हुए शिवसेना कार्यालय पर संपन्न हुई। यहां शिवसैनिकों द्वारा लड्डू बांटकर बालासाहेब के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।

 

 

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धरमेंद्र तोमर ने कहा कि आज दुनिया अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण होते देख रही है, ये निर्माण बालासाहेब ठाकरे के संघर्षो का परिणाम है। इसीलिए दुनिया भर में उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता है।

जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने कहा कि बाला साहेब ठाकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिये और उनकी एक प्रतिमा अयोध्या में भी लगनी चाहिए। महानगर प्रमुख मोहित त्यागी ने कहा बालासाहेब हिन्दू हितो के लिए उठने वाली प्रथम आवाज थी।

रैली में अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, अजीज ठेकेदार, सहेंद्र तोमर, सुनील दत्त सैनी, यतेंद्र प्रेमी, पंकज गुप्ता, दीपक कुमार, अमित भारती, विशाल वैशांनी, प्रेम शंकर, अमर नाथ, ज्योती प्रसाद, आरपी सिंह, विनित जैन, राजेश तोमर, अनुज जैन, यामीन खान, अदविन्द्र शर्मा, मनीष कुमार, सागर सैनी, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, खालिद, विरेन्द्र कुमार, मोहन देव, जूनियर राजेश खन्ना, राधेश्याम शर्मा, दीपक यादव, फकीरा, योगेश कौशिक, पवन पार्चा, मुकेश शर्मा, अमित तोमर, तिलक राम, मुकेश वर्मा, अभिषेक कुमार, अतिकुर्रहमान, मुजाहिद, नौशाद, ओमवीर शर्मा, नदीम, राजेश कुमार लोधी, साजिद, नीरज, पं. देवदत्त शास्त्री, सोमदेव महाजन, सुमन तोमर, सोनिया उत्तम, प्रदीप सक्सैना, सनी प्रधान, अमित कुमार, दीपक वैश्य, आकाश कन्नौजिया, आशीष शर्मा, विक्की, गुलशन, सुनीता, बबली शर्मा, निर्मला व ब्रिजेश आदि विदजू, निर्मला आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments