spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरोते-बिलखते हुए मेरठ एसएसपी के दरबार में पहुंची 72 वर्षीय महिला

रोते-बिलखते हुए मेरठ एसएसपी के दरबार में पहुंची 72 वर्षीय महिला

-

  • बेटे को झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप रोते हुए एसएसपी के दरबार में पहुंची 72 वर्षीय महिला।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 72 वर्षीय महिला रोते हुए मंगलवार को एसएसपी के दरबार में पहुंची। महिला ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने उसके बेटे को झूठे हत्या के प्रयास के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया है। पीड़ित महिला का कहना है कि बेटे के जेल जाने के बाद से उसके भूखों मारने की नौबत आ गई है। वह बार-बार मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर रही है। लेकिन, पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

तोपखाना की रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेखा पत्नी सुनील ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि पड़ोस के रहने वाले परवेज अहमद, स्मिता दीक्षित, नमिता दीक्षित और सुमन दीक्षित मिलकर सरकारी जमीन को बेच दिया था और उन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला भी किया था। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी प्रवेश अहमद और उसके गिरोह के लोग जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेचने का काम करते हैं।

पीड़िता ने बताया कि 27 फरवरी को सभी आरोपी उसके घर में घुस आए और उसके परिवार के साथ मारपीट की। इस दौरान उसके बेटे ने वीडियो बनाने का प्रयास किया। तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसी के बेटे के खिलाफ झूठा जानलेवा हमले का मुकदमा लिखवा दिया और उसी के बेटे को जमीन की धोखाधड़ी में फंसा कर जेल भिजवा दिया है। पीड़िता ने बताया कि वह तभी से मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर रही है। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts