Wednesday, May 28, 2025
HomeCRIME NEWS35 साल की मामी गुस्से में पहुंची अपने भांजे के घर, भांजे...

35 साल की मामी गुस्से में पहुंची अपने भांजे के घर, भांजे के माता-पिता से ऐसी बात कही सबके पैरों तले खिसक गई जमीन…

  • 35 साल की मामी का आया नाबालिग भांजे पर दिल
  • भांजे के घर पहुंचकर बताया उसे अपना पति, लड़के के मामा की हो चुकी है मौत।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां मामी गुस्से में अपने भांजे के घर पहुंची, घर पहुंच कर उसने भांजे के माता पिता से ऐसी बात कही की सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। दिल्ली की रहने वाली 35 साल की महिला के पति की मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी। पति का भांजा, जो मेरठ के दौराला कस्बे का रहने वाला है और महज 16 साल का किशोर है। वह मामी के पास एसी-फ्रिज मरम्मत का काम सीखने और भविष्य में कुछ अच्छा कर सके इसलिए भेजा गया था। लेकिन अब ये महिला, जो कभी मामी थी, आज खुद को अपने नाबालिग भांजे की पत्नी बता रही है।

दरअसल, किशोर जब मामी के घर रहने आया तो, इस बीच मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। जहां किशोर के घरवाले उसे काम सिखाने भेज रहे थे, वहीं महिला ने उसे अपने जीवन का हमसफर बना लिया वह भी तब जब लड़का अभी नाबालिग है। लेकिन जब कुछ हफ्ते पहले किशोर अपने घर दौराला लौटा, तो उसके परिजनों ने उसको बदला हुआ महसूस किया। उन्हें यह बात खटकने लगी कि दिल्ली में मामी के साथ रहते हुए वह कुछ ज्यादा ही बदल गया है। इसके बाद उसे घर में ही रोक लिया गया।

लेकिन प्रेम में अंधी मामी को यह सहन नहीं हुआ। उसे जब यह जानकारी मिली कि किशोर अब उसके पास लौटना नहीं चाहता, तो वह सीधा भांजे के घर जा पहुंची। इतना ही नहीं, विरोध होने पर महिला सीधे पुलिस को बुला लाई। पुलिस के सामने उसने खुलकर कहा कि अब यह मेरा भांजा नहीं, मेरा पति है और मैं उसी के साथ रहूंगी। महिला के इस अजीबो-गरीब बयान ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लड़के की उम्र करीब 16 साल है। ऐसे में यह साफ है कि वह भारतीय कानून की नजर में नाबालिग है और किसी भी वैवाहिक या शारीरिक संबंध के लिए कानूनन पात्र नहीं है। आयु प्रमाण पत्र के जरिए यह तय किया जाएगा कि यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत आता है या नहीं। अगर पुष्टि होती है कि किशोर नाबालिग है, तो महिला पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है। किशोर के परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिस महिला को उन्होंने बहन जैसा दर्जा दिया, वही उनके बेटे जैसे भांजे को अपने जाल में फंसा लेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments