Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकारगिल की 26वीं वर्षगांठ; मेरठ में मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा पर...

कारगिल की 26वीं वर्षगांठ; मेरठ में मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

कारगिल की 26वीं वर्षगांठ पर भाजपाइयों ने किया श्रमदान के बाद शहीद को दी श्रद्धांजली

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को दर्जनों भाजपाई कमिश्नरी आवास चौराहा पहुंचे और यहां स्थापित मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कमल दत्त शर्मा आदि भाजपाइयों ने मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। जिसके बाद सभी भाजपा कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी आवास चौराहे पर स्थित मेजर मनोच तलवार की प्रतिमा के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान किया।

 

 

इस दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नारा दिया है कि एक कदम स्वच्छता की ओर इसी के चलते आज हम सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता शहीद मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर रहे हैं और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वह भी अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है और इस समय मौसम भी लगातार बदल रहा है। जिसके चलते विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जो लोगों को बीमार कर रही है। इसलिए सभी लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की और लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की।

बता दें कि, आज जहां भाजपा कार्यकतार्ओं ने स्वच्छता अभियान चलाया था। यह प्रतिमा कारगिल युद्ध में 13 जून 1999 को शहीद हुए मेजर मनोज तलवार की याद में स्थापित की गई थी। कुछ समय पहले, चौराहे के सौंदर्यीकरण के दौरान, प्रतिमा को वहां से हटाकर फुटपाथ पर रख दिया गया था, जहां लोग शराब पीते थे और आराम करते थे, जिससे शहीद का अपमान हो रहा था।

हालांकि, शिलापट्ट पर शहीद की शहादत की तारीख 13 जून की जगह 23 जून लिख दी गई थी, जिसे बाद में सुधारा गया। जबकि, मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा को भी साइड से हटाकर चौराहे के बीच में स्थापित कर दिया गया।

दरअसल, मेजर मनोज तलवार को उनके यूनिट में ‘टैली’ के नाम से भी जाना जाता था और उनका नाम सियाचिन मेमोरियल में भी अंकित है। वह एक बहादुर और दयालु व्यक्ति थे जिन्होंने 1999 में राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।

कारगिल युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मेरठ। पंडित प्यारेलाल शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट समिति की ओर से शनिवार को आॅपरेशन विजय कारगिल युद्ध की 26 वीं वर्षगांठ पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सम्मुख स्थित अलंकृत सैनिक वाटिका एवं बलिदानी मनोज तलवार की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य एवं परिक्रमा का प्रतीक के बलिदानी सैनिकों, जिन्होंने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज कराया।

इस दौरान पंडित प्यारेलाल शर्मा ट्रस्ट के मंत्री दिनेश चंद जैन ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति वाले क्रांति धर के वीर सपूतों की गाथा शामिल है। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सामाजिक कार्यकर्ता सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि यहां से पांच वीर सपूतों ने बलिदान दिया।

विजय दिवस कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे दिपेन्द्र जैन, धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना, केपी सिंह, सौरभ दिवाकर शर्मा , चंद्रभान ओमवीर तोमर, बीपी सिंह, लोकेश, बीके दास, जसवंत सिंह देवेंद्र तोमर,त्रिलोक सिरोही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments