मेरठ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर कार्यरत बस चालकों और परिचालकों का पारिश्रमिक 14 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया है। अब इन्हें 1.75 के बजाए 1.89 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक मिलेगा। एक दिसंबर से बढ़े हुए पारिश्रमिक के हिसाब से चालकों और परिचालकों को मानदेय मिलेगा। इस घोषणा से मेरठ रीजन के 784 चालक और 1136 परिचालक लाभांवित होंगे।
प्रभारी आरएम एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि मेरठ रीजन में पांच डिपो आते है। इस नए आदेश के अंतर्गत मेरठ डिपो के संविदा के 214 चालक व 192 परिचालक, सोहराब गेट डिपो के 277 चालक व 330 परिचालक, गढ़ डिपो के 166 चालक व 155 परिचालक, बड़ौत डिपो के 127 चालक व 193 परिचालक और भैंसाली डिपो के 266 परिचालक लाभांवित होंगे।
उधर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के क्षेत्रीय मंत्री उमेश गिरी ने बताया कि उनके संगठन की ओर से किए गए आंदोलन के कारण संविदा कर्मचारियों की यह मांग पूरी हुई है।