मोदीनगर। जालसाजों ने कृषि भूमि का फर्जी बैनामा कर युवक से 18 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर निवाड़ी पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू की है।
लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा हाजीपुर निवासी अंकुर धामा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार कस्बा निवाड़ी निवासी कपिल त्यागी, मनीष त्यागी और कांति एक साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। डीलरों ने निवाड़ी के गांव पैंगा में किसान विनज पंवार की कृषि भूमि बिक्री की जानकारी दी। इसके बाद डीलरों ने विनज की दो बीघा से अधिक की कृषि भूमि का सौदा अंकुर से करा दिया। विनज ने बीते दिसंबर में लगभग 18 लाख रुपये लेकर अंकुर के नाम बैनामा कर दिया। बैनामे के बाद अंकुर भूमि पर कब्जा लेने ग्राम पैंगा पहुंचा तो भूमि का बैनामा पहले से ही किसी अन्य के नाम करने की जानकारी मिली।
ठगी का पता लगने पर अंकुर ने आरोपियों से रकम वापस मांगी तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। अंकुर ने निवाड़ी थाने में घटना की तहरीर दी,मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अंकुर ने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा से मामले की शिकायत की। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि कपिल त्यागी, मनीष त्यागी, कांन्ति और विनज पंवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।