एजेंसी, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवा अड्डा का लोकार्पण और सीएम युवा मोबाइल ऐप लॉन्च किया। सीएम युवा मोबाइल ऐप के जरिए जरिए प्रदेश के युवाओं को गारंटी-मुक्त और ब्याज-मुक्त ऋण देने की सुविधा दी जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के तहत किसी भी युवा को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी और ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सरकार की ओर से 10 फीसदी सब्सिडी भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2025 से अब तक 55 हजार से अधिक युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर युवा की प्रतिभा और ऊर्जा को राज्य के विकास में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने ह्यवन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना से उत्तर प्रदेश की विरासत को नई पहचान दी है, जिससे करोड़ों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने से एक्सपोर्ट में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है। साल 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश का कुल एक्सपोर्ट 80 हजार करोड़ रुपए था, वहीं अब यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए बदनाम था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपलब्धि केवल जातिगत संघर्ष और परिवारवाद के नाम पर एक जिला-एक माफिया देना थी।
इससे प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। योगी ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की विरासत को जोड़ते हुए युवाओं के लिए रोजगार और पहचान के नए रास्ते खोले हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा याद कीजिए 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए जाना जाता था। पिछली सरकारों की उपलब्धि क्या है?
जातिगत संघर्ष कराकर परिवारवाद के नाम पर एक जिला एक माफिया देना, यही उनकी उपलब्धि थी जिसके कारण उत्तर प्रदेश के युवाओं, उत्तर प्रदेश के नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। आज उत्तर प्रदेश की विरासत पर गर्व करने के लिए, इस पहचान के संकट को दूर करने के लिए डबल इंजन की सरकार ने एक जिला, एक उत्पाद देकर उत्तर प्रदेश को उसकी विरासत से जोड़ने का काम किया है।