Tuesday, April 22, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: शराब पार्टी में युवक की हत्या, तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत...

मेरठ: शराब पार्टी में युवक की हत्या, तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर

  • तवे से पीट-पीटकर की गई युवक की हत्या।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सरधना के गांव कपसाड़ में शराबियों ने अपने साथी को लोहे के तवे से पीटकर मार डाला। सुबह गांव के एक मकान में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली जिससे गांव में हलचल पैदा हो गई। काफी देर बाद मृतक युवक की पहचान गांव के ही अजय पुत्र रामफल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

खबर फटाफट : 22 Feb 2024 News Bulletin || SHARDA EXPRESS

 

कपसाड़ गांव में एक घर में युवक का लहुलुहान शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए थे। मौके पर मिले युवक के शव की जब पहचान अजय के रुप में हुई तो परिवार के लोग भागकर मौके पर आए और पुलिस को बताया कि शाम से ही अजय गांव के कुछ लोगो के साथ घूमते देखा गया और सुबह हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने शव की पहचान हाथ पर लिखे नाम से की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। साथ ही वारदात की घटना में शामिल लोगो की तलाश शुरु कर दी है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अजय की हत्या सिर पर तवा मारकर की गई है। पता चला है कि बीती रात मृतक को दो लोगों के साथ शराब के ठेके से शराब लेकर आते हुए देखा गया था। जिस घर से शव मिला है उसकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments