गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने ऋषभ नाम के युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी रिषभ रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है। उसने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से रील बनाई थी। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। लोगों को उसके कृत्य से परेशानी हुई। उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया है।