– मां से थे अवैध संबंध, युवती से कर रहा था रेप की कोशिश, फरसे से काटा।
Banda Murder: बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के बूथ अध्यक्ष सुखराज (48) की फरसे से हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार को हुई। पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं। शुरूआती जांच में अवैध संबंध और दुष्कर्म के प्रयास जैसे गंभीर कारण सामने आ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक सुखराज का युवती के घर अक्सर आना-जाना था, क्योंकि दोनों के घरों के बीच की दूरी मात्र 50 मीटर थी। करीब डेढ़ साल पहले युवती के पिता की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद सुखराज मां-बेटी को सहारा देने के बहाने उनके घर आता-जाता था।
ग्रामीणों का कहना है कि सुखराज के युवती की मां से अवैध संबंध थे। उसने कई बार आर्थिक मदद भी की थी, जिससे मां-बेटी उसे काफी अहमियत देने लगी थीं। इन संबंधों के चलते सुखराज कथित तौर पर निरंकुश हो गया था और अक्सर उनके घर में बैठकर शराब पीता था।
मृतक सुखराज की पत्नी कलावती ने इस मामले में एक अलग बात कही है। उनके अनुसार, घटना वाले दिन युवती ही उनके पति को घर बुलाने आई थी और नए साल की दावत का हवाला दिया था। पुलिस इस बयान की सच्चाई की भी जांच कर रही है। गांव में यह भी चर्चा है कि सुखराज के मां से संबंध होने के बावजूद उसकी नजर युवती पर थी और वह अक्सर उसके साथ छेड़खानी करता था।
पुलिस की शुरूआती जांच और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को घटना के समय युवती की मां खेत गई हुई थी। इसी दौरान सुखराज घर में घुस गया।
आरोप है कि उसने शराब पीने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसके बाद युवती ने फरसे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि युवती के साथ पहले भी छेड़खानी हुई हो और यह एक योजनाबद्ध हत्या हो।

