शारदा रिपोर्टर मेरठ। आॅनलाइन मंगाए गए चिकन में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। युवक ने कहा- हर बार की तरह इस बार भी मैंने आॅर्डर के आते ही खाना शुरू कर दिया। जब आधा खाना खा लिया तो उसमें छिपकली देखकर टेंशन में आ गया। खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से छुट्टी मिलने के बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शास्त्री नगर का रहने वाला विजय और नीरज गाजियाबाद में जेप्टो कंपनी में काम करते हैं। सोमवार यानी 8 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के रहने वाले दोस्त नीरज के साथ घर लौट रहा था। विजय ने नीरज को अपने घर पर रोक लिया।

विजय ने जोमैटो फूड डिलीवरी एप से अनंता हॉस्पिटैलिटी कक्के दा होटल’ से कढ़ाई चिकन आॅर्डर किया। हम दोनों हर बार की तरह खाने बैठे। विजय ने बताया- हम लोगों ने दो बॉउल में अलग-अलग खाना परोसा। मैं हाथ धोने के लिए बाथरूम चला गया। तभी नीरज ने खाना शुरू कर दिया। मैं जब आया तो देखा नीरज के खाने में छिपकली थी। कुछ ही देर में नीरज की हालत खराब होने लगी।
इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। नीरज ने बताया कि मुझे उल्टियां भी हुई। मैं एक दिन पूरा अस्पताल में भर्ती रहा। डॉक्टरों ने कहा कि 24 घंटे की निगरानी जरूरी है। मंगलवार यानी 9 दिसंबर की रात को मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
मैंने मेडिकल थाना पुलिस को अनंता हॉस्पिटैलिटी कक्के दा होटल के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये किसी की भी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है जांच की जा रही है संबंधित होटल और आॅनलाइन फूड प्लेटफॉर्म के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग को भी इसकी जानकारी दी है।


