spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआप जाम हटवाते जाइए, हम पीछे से लगवाते जाएंगे, पढ़िए पूरी खबर

आप जाम हटवाते जाइए, हम पीछे से लगवाते जाएंगे, पढ़िए पूरी खबर

-

– पश्चिमी कचहरी मार्ग पर एसपी ट्रैफिक ने बनवाई पार्किंग की व्यवस्था, जाते ही शुरू हुई मनमानी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यातायात पुलिस ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को शहर के वीआईपी एरिया कहे जाने वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लेकिन हालात कुछ ऐसे रहे कि एसपी ट्रैफिक की मेहनत पर आधा घंटा बाद ही पानी फिर गया। उन्होंने जाम से राहत को पार्किंग की बेरिकेडिंग कराई, लेकिन जाते ही वाहन मालिक और पार्किंग संचालक मनमानी पर उतर आए।

 

 

एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र की अगुवाई में चले अभियान के दौरान सबसे पहले चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां से लेकर कचहरी के हनुमान मंदिर तक लगने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने सड़कों पर जाम और अतिक्रमण का मक्कड़ जाल देखा तो उन्होंने यहां सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों, ठेले, ठेलियां और अन्य सामान लगवाने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए यहां से सामान को हटवाया। इस दौरान एसपी यातायात ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि, अगर फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

सोमवार सुबह से ही शुरू किए गए अभियान में यातायात पुलिस ने भीमराव अम्बेडकर चौराहे से लेकर मेघदूत चौराहे तक दांये व बांये मार्ग पर नाली से आगे रखे सामान को हटवाया। जिन दुकान दारों ने यह सामान रखा था, उनकी सूची बनाकर वीडियो ग्राफी कराई गई। सड़कों पर खड़े ट्रक और वाहनों के चालान किए गए। जिन दुकानों के सामने वाहनों की संख्या ज्यादा थी। उन्हें चेतावनी दी कि, वह सफेद पट्टी तक ही वाहनों को खड़ा कराए। अन्य वाहनों को यहां से खुद हटवा दें।

एसपी यातायात ने बताया कि 45 से ज्यादा सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के चालान किए गए और अगर अब दोबारा कोई यातायात नियमों का उलंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेगमपुल कचहरी नाला पटरी पर भी किए चालान

बेगमपुल से कचहरी जाने वाले मार्ग पर भी यातायात पुलिस ने वाहनों के चालान किए। इस दौरान नाला पटरी पर बनाई गई पार्किंग ठेकेदार से रोड पर बाइक खड़ी करने पर आपत्ति जताई। ठेकेदार ने बताया कि नाले के अलावा पटरी के एक हिस्से पर भी उसे वाहन खड़ा करने की अनुमति नगर निगम ने दी है। एसपी यातायात ने निगम अधिकारियों से सड़क के एक हिस्से पर अनुमति देने नाराजगी जताई। इस बारे में नगरायुक्त को पत्र भेजकर पार्किंग नियमावली की जानकारी मांगी गई है।

कचहरी के बाहर फिर बिगड़ी व्यवस्था

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सोमवार सुबह जाम से निपटने के लिए पश्चिमी कचहरी मार्ग पर कचहरी के सामने लगने वाले जाम को देखने पहुंचे। यहां पर उन्होंने कचहरी के बाहर बनाई गई पार्किंग के आगे बेरिकंडिंग कराई। पार्किंग संचालक को चेतावनी दी कि यदि इससे आगे वाहनों की पार्किंग कराई, तो सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन एसपी ट्रैफिक के वहां से जाते ही पार्किंग व्यवस्था अपने पुराने ढर्रे पर आ गई और जाम आम दिनों की तरह ही लगना शुरू हो गया।

पीएल शर्मा रोड पर काटे चालान

दरअसल, यूं तो जनपद मेरठ के अधिकांश इलाकों में शहरवासी रोजाना जाम के झाम से जूझते दिखाई देते हैं। लेकिन, पीएल शर्मा रोड़ के व्यापारी शनिवार को एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से मिले और समस्या के समाधान की मांग की। जिसके बाद यातायात पुलिस ने पीएल शर्मा रोड़ पर पहुंची और बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के चालान काटे गए। जबकि, दुकानों के बाहर रखकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी कड़ी फटकार लगाई और सड़कों पर रखा सामान दुकान के अंदर कराया। वहीं, बस को मवाना स्टैंड के बजाय बेगमपुल से संचालित करने पर उनका भी चालान किया गया। बस चालकों को चेतावनी दी गई कि यदि फिर बस यहां सवारी भरते या खड़ी मिली तो उन्हें सीज किया जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts