spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsआप भारत का गौरव हो, मजबूती से वापसी करनी है, PM मोदी...

आप भारत का गौरव हो, मजबूती से वापसी करनी है, PM मोदी ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कह दी ये बात!

-

  • विनेश फोगाट का मेडल छूटा तो PM मोदी ने बढ़ाया हौसला, 
  • विनेश फोगाट चैंपियंस में चैंपियन हैं: PM मोदी
  • आप भारत का गौरव हो, मजबूती से वापसी करनी है , प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गई, पहलवान विनेश फोगाट को हौसला देते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है ।

पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा से बात करके उनसे इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिये भी कहा ।

विनेश फोगाट इंडिया की फीमेल रेसलर हैं। आज बुधवार को वह 50 किलो वीमेंस कैटेगरी की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गईं। उन्हें ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया।

ओलंपिक गेम्स में भारत की रेसलर विनेश फोगाट का न सिर्फ सपना टूटा है, बल्कि बड़ा मेडल भी छूटा है। बुधवार को वह ओवरवेट होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं। जैसे ही यह खबर सामने आई तो न सिर्फ विनेश फोगाट के फैंस और खेल प्रेमी बल्कि देश की नामचीन हस्तियों के भी दिल टूट गए। उन्हें इस दौरान मानो झटका सा लगा हो। हालांकि, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह चैंपियंस में चैंपियन हैं।

 

पीएम मोदी ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा, “विनेश फोगाट, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दर्द देने वाला है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते, जो मैं फिलहाल अनुभव कर रहा हूं। मैं इसके साथ ही जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। आप मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।”

 

भारतीय ओलंपिक संघ ने दिया ये अपडेट

पीएम नरेंद्र मोदी के रिएक्शन से पहले विनेश फोगाट को लेकर जो अपडेट भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से दिया गया, उसमें बताया गया, “रात भर टीम के बेहतरीन प्रयासों के बाद भी आज सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से कुछ ग्राम अधिक था। फिलहाल दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा। भारतीय दल आपसे विनेश फोगाट की निजता का सम्मान करने की गुजारिश करता है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी। भारतीय पहलवान को यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियमों के अनुसार अंतिम स्थान दिया जाएगा।”

इंडियन रेसलिंग के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान!

विनेश फोगाट 50 किलो महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हुई हैं। वजह- उनका वजन है। ओवरवेट होने के चलते वह डिसक्वालीफाई की गईं। उनका फाइनल से पहले बाहर होना न सिर्फ निजी नुकसान है बल्कि भारतीय कुश्ती और देश के लिए भी बहुत बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ और सिर्फ एक कदम दूर थीं।

यह खबर भी पढ़िए- Paris Olympic 2024: फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई हो गईं विनेश फोगाट, भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका

 

https://shardaexpress.com/wrestler-vinesh-phogat-has-been-disqualified-from-2024-paris-olympics/

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts