Home Sports News Cricket News World Cup 2023 Countdown-3: वर्ल्ड कप क्रिकेट काउंट डाउन 3, वेस्टइंडीज ने...

World Cup 2023 Countdown-3: वर्ल्ड कप क्रिकेट काउंट डाउन 3, वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता

1
Countdown-3
  • फाइनल में इंग्लैंड को 92 रनों से हराया,
  • इंग्लैंड में दूसरी बार हुआ था आयोजन।
Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, संपादक. शारदा न्यूज़।

एक बार फिर इंग्लैंड 1979 वर्ल्ड कप क्रिकेट का आयोजक बना। वेस्टइंडीज ने एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखाई और फाइनल में इंग्लैंड को 92 रनो से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया।

Countdown-3

1979 प्रूडेंशियल क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज नेदूसरी बार उसी स्थान पर लगातार दूसरी बार क्रिकेट विश्व कप जीता जहां उन्होंने 1975 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था।खिताब की तगड़ी दावेदार वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रही। श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। श्रीलंका ने भारत को हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

इस ग्रुप से न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर रही। ग्रुप ए से इंग्लैंड की टीम ने सभी मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया, तो पाकिस्तान ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई। माइक ब्रियरली और ग्राहम गूच की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 221 रन बनाए। डेरेक रेंडल ने भी 42 रनों की अहम पारी खेली। न्यूज़ीलैंड ने भी अच्छी शुरुआत की और जॉन राइट ने 69 रन ठोंके। लेकिन अच्छे ऑलराउंडर के होते भी टीम इंग्लैंड से नौ रन पीछे रह गई।

 

भारत का 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन था। साल 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में टीम एक मैच जीत भी गई थी, लेकिन 1979 में उसे एसोसिएट नेशन तक से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 1975 में वह कम से कम ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से हराने में सफल रही थी । वहीं, साल 1979 में श्रीलंका से हारकर विदा हुई। मतलब 1975 और 1979 के दो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 6 मैच खेली और सिर्फ 1 जीत पाई थी।

 

14 जून 1979 का दिन क्रिकेट इतिहास में कनाडा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। साल 1979 में खेले गए वर्ल्ड कप में कनाडा की पूरी टीम 45 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब इंग्लैंड की कमान माइक ब्रियरली संभाल रहे थे और ज्योफ बायकॉट और ग्राहम गूच जैसे दिग्गज टीम में शामिल थे।
1979 वर्ल्ड कप में 08 टीमों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, कनाडा) ने भाग लिया था।

10 विकेट सर्वाधिक इंग्लैंड के गेंदबाज माइक हेंड्रिक ने पांच मैचों में 14.90 की औसत से झटके थे। 253 रन सर्वाधिक वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने चार मैचों में 84.33 की औसत से बनाए थे, जिसमें 106 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी।

 

स्कोर कार्ड

पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

इंग्लैंड: 221/8(60 ओवर), न्यूजीलैंड: 212/9 (60 ओवर), इंग्लैंड नौ रन से विजयी

मैन ऑफ द मैच: ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज: 293/6(60 ओवर), पाक: 250/10 (56.2ओवर), विंडीज 43 रन से जीता

मैन ऑफ द मैच: गॉर्डन ग्रीनिज (विंडीज)

फाइनल: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

वेस्टइंडीज: 286/9(60 ओवर), इंग्लैंड: 194/10 (51 ओवर), विंडीज 92 रन से विजयी

मैन ऑफ द मैच: विव रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here