मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में डबल मर्डर की घटना को लेकर सनसनी का माहौल है। बताया जा रहा है पत्नी के अवैध संबंधों के शक में एक पति ने पत्नी के मोबाइल से आशिक के साथ चैट की और उसे गंग नहर पर मिलने बुला लिया। जहां पर पति और उसके दोस्तों ने आशिक और उसके दोस्त की पीट पीट का हत्या कर दी और शवो को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया। वहीं मेरठ पुलिस ने जब परिजनों के हंगामे के बाद पति से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस अब गंग नहर में लाशों की तलाश में जुटी है।
यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के कंचनपुर घोपाला गांव का है। जहां विशाल और उसका दोस्त भूपेंद्र पिछले करीब एक हफ्ते से गायब है। युवको की तलाश के लिए परिजन लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे।लेकिन जब लोगों ने हंगामा किया तो फिर पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक से सख्ती से पूछताछ की।
दरअसल बता दें युवक के इस कबूलनामे पर विश्वास करके पुलिस अब शवों की तलाश में जुटी हुई है। ताकि हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठे किए जा सके। पुलिस ने मामले में युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें साथ लेकर गंग नहर में सबूत की तलाश कर रहे हैं।
[…] […]