- राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा नेतृत्व एवं विकसित भारत 2047′ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा नेतृत्व एवं विकसित भारत 2047′ विषय पर सोमवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी की अध्यक्षता में एनएसएस एवं रेंजर्स कमेटी द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में युवा नेतृत्व एवं विकसित भारत (@2047′ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला दो सत्रों में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्तव्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके प्रेरक विचारों के स्मरण के साथ हुआ।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सांसद मेरठ हापुड़ लोक सभा ने अपने प्रेरक मुख्य वक्तव्य में युवाओं की नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका तथा विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने युवाओं से नवाचार, नैतिकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाने का आह्वान किया। द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने युवा नेतृत्व, आत्मनिर्भर भारत, समावेशी विकास एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल प्रोफेसर दीपा त्यागी द्वारा भाषणों का मूल्यांकन विषयवस्तु अभिव्यक्ति तथा प्रस्तुति शैली के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और विकसित भारत @2047 के संकल्प को साकार करने में युवा नेतृत्व की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। अंत में अरुण कुमार गुप्ता, सचिव द्वारा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
कार्यशाला का संयोजन डॉक्टर स्वर्णा, रेंजर्स प्रभारी एवं संचालन डॉक्टर एकता चौधरी एनएसएस प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।


