शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र हापुर रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मजदूर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर काम कर रहा था तभी उसका पैर स्लिप हो गया और वह नीचे गिर गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई पुलिस कर्मचारी उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार का रहने वाला सिंटू मेरठ निवासी ठेकेदार विपिन के पास मजदूरी का काम करता था। ठेकेदार विपिन लोहिया नगर थाना क्षेत्र हापुड रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अपनी लेबर लगाई हुई है। ठेकेदार की लेबर ट्रेनिंग सेंटर की 12वीं मंजिल पर काम कर रही थी। तभी 12वीं मंजिल से सिंटू का पैर स्लिप हो गया जिसके चलते वह नीचे गिरा चीख पुकार सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मजदूर को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक के परिवार वालों को जानकारी देने का प्रयास कर रही है। सिंटू बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस उसके परिवार वालों से संपर्क करने के प्रयास में जुट गई है।