रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत राष्ट्रीय गुरु वैद्य (डॉ.) ब्रज भूषण शर्मा के सानिध्य में मंत्रालय के द्वारा नियुक्त शिष्य डॉ. नितिश पाठक के साथ रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
वैद्य (डॉ.) ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद हमें सिखाता है कि स्त्री स्वास्थ्य केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का स्वास्थ्य है। यदि स्त्री स्वस्थ है तो परिवार स्वस्थ है और परिवार स्वस्थ है तो समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा और बताया कि ‘स्त्रीणां गुणा बहवः सौम्या दारुण्यं लघुतादयः। शीतस्नेहप्रिया मन्दाः स्त्रियो नित्यमशेषतः ॥’ अर्थात स्त्रियों का शरीर स्वभाव से सौम्य (चंद्र गुणों से युक्त) होता है। उनमें कोमलता, सरलता, शीतलता तथा स्निग्धता जैसे गुण पाए जाते हैं। इसलिए उन्हें सदैव विशेष देखभाल, संतुलित आहार और उचित जीवनचर्या की आवश्यकता होती है तथा स्त्रियों में होने वाले रक्ताल्पता, ल्यूकोरिया, प्रदर इत्यादि रोगों एवं उनके बचाव/उपचार के बारे में विस्तार में बताया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत वैद्य ब्रज भूषण शर्मा, डॉ नितिश पाठक, हरिकांत अहलूवालिया, धर्मेंद्र भारद्वाज एवं अजय चंद्रा, पार्षद को विद्यालय की प्रधानाचार्या, डाबर इंडिया, जमुना फार्मेसी द्वारा पुष्पगुज, अंगवस्त्र, सम्मान प्रतीक द्वारा सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयुर्वेद को हर स्तर पर उच्च शिखर पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं कार्यरत है।
कार्यक्रम अध्यक्ष हरिकांत अहलूवालिया ने छात्राओं से आग्रह किया कि राष्ट्रीय गुरु वैद्य ब्रज भूषण शर्मा द्वारा आयुर्वेद से संबंधित विस्तार पूर्वक जो बातें बताई गई है उनका अधिक से अधिक पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य को निरोगी रखने का प्रयास करें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनीरानी शंखधर, महापौर नगर निगम हरिकांत अहलूवालिया, विधायक विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज, स्थानीय पार्षद अजय चंद्रा, डाबर इंडिया के क्षेत्रीय मैनेजर योगेंद्र पुंडीर व उनके साथी, जमुना हर्बल के क्षेत्रीय मैनेजर यशपाल सिंह व उनके साथी, समस्त शिक्षक, छात्राएं एवं स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। इंद्रा (शिक्षिका) द्वारा इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया।