शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रोहटा रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से बदमाश ने कुंडल लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लूट के बाद बदमाश फरार हो गया, महिला शोर मचाती हुई बदमाश के पीछे दौड़ी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। वहीं घटना निकट के लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
रोहटा रोड स्थित गगन एनक्लेव की रहने वाली महिला संतोष शर्मा मॉर्निंग वॉकर रही थी तभी एक बदमाश महिला के पास पहुंचा और उसके कुंडल लूटकर भागने लगा। महिला शोर मचाती हुई बदमाश के पीछे दौड़ी। लेकिन बदमाश को पकड़ने में नाकाम हो गई। वहीं घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।