- प्रसव के लिए अस्पताल में थी भर्ती, शिकायत की तो कर्मियों ने धमकाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलएलआरएम अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगातार डॉक्टरों पर लगाए जाते रहे हैं। इसी क्रम में मेघराजपुर निवासी अनुज कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी में लापरवाही से किडनी फेल का आरोप लगाया है।
अनुज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए 16 अगस्त को मेरठ मेडिकल में भर्ती किया था। उसका इलाज डॉ प्रतिभा अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था । रात में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया और 20 अगस्त में हल्की पैरों में सूजन के साथ उन्हें घर भेज दिया गया ।
जब पैरों में सूजन बढ़ने लगी तो हमने मरीज को फिर से उन्हीं डॉ के अंडर एडमिट कर दिया । पहले भर्ती के समय काफी देर तक तो अनदेखी की गई उसके बाद कुछ जांच करने के बाद मरीज की किडनी फेल बता दी गई।
मरीज कोमल के पति का कहना है कि डॉ एक ऐसे पर्चे पर साइन करने के लिए बोल रहे है जिसमें लिखा है कि मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं है और इसके साथ ही अगर इनकी इलाज के दौरान मौत होती है तो डॉ की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
वहीं जिस डॉक्टर प्रतिभा अग्रवाल पर मरीज के तीमारदारों ने आरोप लगाया है उनका कहना है कि मरीज के शरीर में डिलिवरी के समय भी प्लेटलेट और प्रोटिन की कमी थी। दर्द और कुछ कारणों की वजह से इमरजेंसी में उनका आॅपरेशन करना पड़ा। छुटटी करते समय भी उनको बोला गया था। इसके बाद जब फिर से वह भर्ती हुई तो अल्ट्रासाउंड में किडनी का पता चला। तत्काल प्रभाव से उसकी डाईलेसिस कराई गई और उसका इलाज चल रहा है।