– कार्यक्रम में काम करने के बाद देर रात घर लौट रही थी मूक-बधिर महिला।
बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की मूक-बधिर महिला के साथ बाइक सवार दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। महिला धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान में एक व्यक्ति के यहां आयोजित कार्यक्रम में काम करने के लिए आई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो युवकों को हिरासत में लिया है।
धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लगभग 50 वर्षीय महिला मूक-बधिर है और तीन बच्चों की मां है। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। यदि किसी के घर कोई वैवाहिक कार्यक्रम आदि होता है तो वहां पर मजदूरी पर काम करती है।
बताया गया कि धामपुर में मोहल्ला बंदूकचियान में मंगलवार को एक व्यक्ति के यहां भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महिला को बर्तन मांजने के लिए बुलाया गया था। वह मंगलवार देर रात काम करके अपने घर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया।
कहा कि रात ज्यादा हो गई है, हम तुम्हें बाइक पर छोड़ देते हैं। महिला उनके झांसे में आ गई। बताया गया कि महिला को आरोपी युवक सुनसान स्थान पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को उसके गांव के बाहर छोड़कर भाग गए।
महिला ने घटना की जानकारी घर जाकर इशारों से अपने परिजनों को दी। परिजन आग बबूला हो गए और रात में ही ग्रामीणों के साथ मोहल्ला बंदूकचियान पहुंचे। संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर मोहल्ले वालों को घटना से अवगत कराया।
इस दौरान पीड़ित महिला ने वहां पर एक युवक को पहचान लिया। इसके बाद पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।