मेरठ। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल मंगलवार देर शाम मेरठ पहुंचे। यहां क्षेत्रीय कार्यालय पर उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का अरुण गोविल गोलमोल जवाब देते नजर आये।
जब अरुण गोविल से पूछा गया कि वो किस तरह से चुनाव को लेकर जनता के बीच जाएंगे और क्या उनकी तैयारी रहेगी, तो उन्होंने कहा कि उनसे भविष्य का सवाल क्यों किया जा रहा है? अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़वाने का फैसला पार्टी हाईकमान का है। अभी वो खुद नही जानते कि मेरठ में क्या -क्या चीजे होंगी। अभी वो नए नवेले हैं और पहली बार वो इस काम को कर रहे हैं। उनके पास कोई प्लानिंग नही है ना ही वो राजनीति करेंगे, वो सिर्फ जनता को वो देंगे जो उनके पास है जैसे प्यार मोहब्बत आदि ।
जब अरुण गोविल से विपक्ष द्वारा उनकी सी ग्रेड फिल्मो के हीरो वाली छवि को लेकर राजनीति करने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नही पड़ता उनके बारे में क्या कहा जा रहा है। वो सिर्फ अपने और जनता के प्रति कितने ईमानदार हैं ये जानते हैं । इतनी देरी से चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर अरुण गोविल बोले कि अब तक उनके मन में ये विचार नही आया था और अब ये विचार आ गया कि चुनाव लड़ना है तो वो चुनाव लड़ने आ गए हैं।
अयोध्या जाने के बाद उनके मन में चुनाव लड़ने का ख्याल आया है क्या? इस सवाल पर अरुण गोविल ने कहा कि ऐसा नहीं है। पार्टी के नेताओं में चल रही नाराजगी को लेकर कहा कि मैं सबके मन मे बसा हुआ हूँ कोई नाराजगी नही है सबको प्रेम दूंगा । उन्होंने कहा कि 400 पार का बीजेपी का नारा होगा सार्थक । इस दौरान अरुण गोविल ने मेरठ से अपने पुराने नाते को भी विस्तार से बताया। उन्होंने जहां वह रहते थे, उस मोहल्ले के साथ ही अपनी प्राथमिक शिक्षा वाले सरस्वती शिशु मंदिर और राजकीय इंटर कॉलेज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया मौजूद रहे।
औघड़नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
अरुण गोविल मेरठ पहुंचने के बाद सबसे पहले ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे। यहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान गर्भगृह भगवान शंकर और पार्वती माता के साथ ही भारत माता की जयकार से गूंज उठा। आपको बता दें कि बाबा औघड़नाथ मंदिर में पीएम मोदी, अमित शाह जैसे बड़े नेता भी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए अपना शीश झुकाते है।ऐसा माना जाता है कि जिसने भी यहां आकर प्रार्थना की उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है। इसीलिए अरुण गोविल भी लोस चुनाव में जीतने की मनोकामना लिए यहां पहुँचे और प्रार्थना की।
इस दौरान उनके साथा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, कमलदत्त शर्मा, नीरज मित्तल, अंकित सिंघल, नरेंद्र उपाध्याय, विवेक वाजपेयी आदि मौजूद रहे।