शारदा रिपोर्टर मेरठ। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मेरठ महानगर के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेठ भामाशाह जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस समारोह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में आयोजित किया गया।
समारोह में सर्वप्रथम देव यज्ञ आचार्य बाल गोविंद जोशी के मंत्रोच्चारण के साथ किया, जिसमें चंचल एवं मनोज गुप्ता एवं राखी एवं अजय अग्रवाल यजमान बने।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल, बाबूलाल, संजीव अग्रवाल विनीत जैन एवं विपुल सिंहल ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कवियत्री सारिका मेहता ने वन्देमातरम, नीलम मिश्रा ने सरस्वती वंदना का पाठ किया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सेठ भामाशाह के जीवन पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग सदा ही राष्ट्र एवं मातृभूमि के साथ खड़ा रहा है। हम व्यापारियों को भामाशाह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमेशा राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने में सहायक रहना चाहिए।
पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित किए जाने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करतें हुए कहा कि यह मांग बहुत समय से की जा रही थी जिसे वर्तमान सरकार ने घोषणा कर व्यापारियों को सम्मान दिया।
संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा व्यापारियो की रैली में विक्टोरिया पार्क का नाम भामाशाह पार्क करने का जिक्र करते हुए कहा कि उसी स्थान पर दानवीर भामाशाह का बड़ी मूर्ति जिसमें उनका संक्षिप्त जीवन परिचय सहित स्मारक बनना चाहिए। साथ ही संस्थान व्यापारी सुरक्षा एवं हितों को लेकर निरन्तर सरकार और प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर व्यापारी को मिलें यह हमारी प्राथमिकता है।