Sunday, July 13, 2025
HomeTrendingसुरक्षा पर जो सेंध लगाए उसे दो यमराज का टिकट, आज़मगढ़ में...

सुरक्षा पर जो सेंध लगाए उसे दो यमराज का टिकट, आज़मगढ़ में गरजे सीएम योगी

  • अब वृंदावन-मथुरा की बारी, सीएम योगी ने किया लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण।

एजेंसी, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने एक्सप्रेसवे के दोनों छोर आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित समारोहों में भाग लिया और जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो लोग सुरक्षा पर जो सेंध लगाए उसे दो यमराज का टिकट रिजर्व करा दो। कहा अब वृंदावन और मथुरा की बारी आ गई है।

जनसभा स्थल पर नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने लोकार्पण कर जनता को संबोधित किया। कहा कि अब आजमगढ़ आतंक का गढ़ नहीं अदम्य साहस का गढ़ बन गया है। कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में सिर्फ वोट मांगने आते थे, आज प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे को सोनभद्र से जोड़ते हुए विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। काशी, विंध्याचल, चित्रकूट, अयोध्या के बाद अब तो हम मथुरा और वृंदावन की तरफ भी भिड़ गए हैं। कहा कि विरासत के साथ-साथ विकास पर भी काम करेंगे। पहले विकास के नाम पर यह लोग डी कंपनी को पालते थे, यानी दाउद कंपनी। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को जहन्नुम का टिकट दे दिया।

91.35 किलोमीटर लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूरी तरह से प्रवेश-नियंत्रित फोरलेन मार्ग है, जिसे भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इस परियोजना पर 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। सीएम योगी ने दोनों लोकार्पण स्थलों पर कार्यरत निर्माण कंपनियों के कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने यूपीडा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी का अवलोकन किया, जिसमें परियोजना की प्रगति और तकनीकी पहलुओं को दर्शाया गया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments