Sikandar First Review: अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट रिव्यू आउट हो गया हैं, ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा और इससे पहली ही फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म कैसी है और कब रिलीज होगी, इन सबके जवाब मिल गए हैं।
अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभी तक मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया है और उससे पहले ही ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है। टीजर देखकर दर्शकों के मन में काफी सवाल थे जिसका जवाब भी फिल्म के फर्स्ट रिव्यू में मिल गया है।
फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर देखने के बाद दर्शक सलमान खान की फिल्म को किसी साउथ फिल्म का रीमेक बता रहे हैं। हालांकि रिव्यू में क्रिटिक ने साफ कर दिया है कि एआर मुर्गदॉस की ‘सिकंदर’ एक ओरिजिनल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। क्रिटिक ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस कैसी है, इसका भी खुलासा कर दिया है।