शारदा रिपोर्टर मेरठ। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में महसूस होने लगा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव रहा। धूप तेज निकली, लेकिन हवा की 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ने ठंड को हावी रखा। लोगों ने दिन निकलते ही सर्द
हवाओं का असर महसूस किया।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। रात का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी एक से दो डिग्री की और गिरावट की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। कई दिनों से लाल श्रेणी में चल रहा प्रदूषण अब लाल श्रेणी से बाहर आ गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार से लोगों को राहत मिली है।


