मेरठ। सिविल लाइन क्षेत्र की पॉश कॉलोनी साकेत में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद हज़ारो लीटर पेयजल बरबाद हो गया। निगम की टीम ने सड़क पर हुए जलभराव के बाद पंप लगाकर पानी को बाहर निकाला। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र की पॉश कॉलोनी साकेत में पीने के पानी की लाइन टूटने से जलभराव हो गया। स्थानीय लोगो का कहना है पिछले लंबे समय से पाइप लाइन के क्षातिग्रस्त होने की शिकायत नगर-निगम से की गई थी लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया। शुक्रवार को अचानक क्षतिग्रस्त पाइप फट गई और हज़ारो लीटर पीने का पानी सड़क पर बहने लगा। पाइप लाइन टूटने से आसपास के इलाके में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई। इसके चलते बड़ी आबादी को पीने का पानी भी नहीं मिल सका।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम सड़क पर भरे पानी को पंप लगाकर बाहर निकाला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पाइप लाइन ठीक हो सकी।