– पहाड़ों पर कई दिन लगातार हुई बारिश से खो नदी का जलस्तर बढ़ा
बिजनौर। पहाड़ों पर कई दिन लगातार हुई बारिश से खो नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी में पानी में आने से कई किसानों की पलेज की फसल बह गई है। किसानों का कहना है कि नदी के पानी का तेज प्रवाह फसल को अपने साथ बहा ले गया।
खादर के कई गांवों के किसान मार्च माह में तरबूज, ककड़ी, खीरा, खरबूजा आदि की फसल को नदी के भीतर खाली जमीन में बो देते है। खादर के गांवों के लोगों का यहीं कारोबार होता है। उमरपुर, पालकी एमन के ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण खो नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसमें उनका सब कुछ चौपट हो गया। किसानों ने प्रदेश के सीएम से सर्वे कराने के बाद नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
टंडेल अब्दुल खालिद का कहना है कि शेरकोट खो बैराज पर अधिक जल हो जाने पर 1000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। उधर, एसडीएम रितु रानी का कहना है कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। वे जांच कर नुकसान की भरपाई कराने का प्रयास करेंगी।