– परिचित को देखने पहुंची थी अस्पताल।
बरेली। जिला अस्पताल में एक वार्ड बॉय ने अस्पताल में महिला के साथ अभद्रता कर दी। दरअसल, महिला अपने किसी परिचित का हाल जानने अस्पताल आई थी और इमरजेंसी वार्ड के बाहर बैठकर फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान वार्ड बॉय ने पीछे से आकर महिला पर अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दीं।

जब महिला ने इसका कड़ा विरोध किया, तो आरोपी वार्ड बॉयगाली-गलौज करने लगा। महिला के शोर मचाते ही वहां मौजूद तीमारदारों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई, जिन्होंने आरोपी वार्ड बॉय को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। अस्पताल चौकी में काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच हाईवोल्टेज पंचायत चली, जिसके बाद आपसी सहमति से समझौता हो गया। हालांकि, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी वार्ड बॉय को इमरजेंसी ड्यूटी से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।

