spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में उत्साह से डले वोट

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में उत्साह से डले वोट

-

  • दोनों पैनलों ने मतदान के अंतिम समय तक भी लगाया जोर

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को हुए मतदान में अधिवक्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। तीनों पैनल के प्रत्याशियों ने मतदान के दिन भी मतदाताओं की मानमनौव्वल में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। सुबह नौ बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर तक भी अधिवक्ताओं की लाइन लगी रही।

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार तीन पैनल चुनाव मैदान में है। इनमें अध्यक्ष पद पर गजेंद्र पाल सिंह, रोहताश्व अग्रवाल और जितेंद्र सिंह बना के पैनल चुनाव मैदान में है। मेरठ बार के लिए कुल 3461 मतदाता पंजीकृत हैं। सुबह नौ बजे पं. नानकचंद सभागार में मतदान शुरू हुआ। इसके लिए 17 टेबिल लगाकर 50 बूथ बनाए गए थे। पदाधिकारी प्रत्याशियों के लिए सफेद और सदस्य पद प्रत्याशियों के लिए लाल रंग का बैलेट पेपर दिया गया। सभी मतदाताओं की आईडी देखकर और तलाशी के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश दिया गया।

निर्वाचन अधिकारी जगदीश गिरी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। इसके बाद भी अधिवक्ताओं की लाइन लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी।

सुरक्षा घेरे में रहा मतदान स्थल

मतदान स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। हालांकि मतदाता अधिवक्ताओं की तलाशी का काम चुनाव मंडल सदस्यों द्वारा ही किया गया। लेकिन पुलिस किसी भी टकराव को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts