Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयूपी दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन

यूपी दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। खेल निदेशालय उप्र के आदेश पर 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाना है। इसी के उपलक्ष्य क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय वालीबाल पुरूष ओपेन व कबड्डी पुरूष ओपेन खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया।

दोनों प्रतियोगिता का उदघाटन प्रा. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया। वालीबाल खेल में जनपद की 10 टीमें एवं कबड्डी खेल में जनपद की 07 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी का फाईनल मैच आदर्श स्पोर्टस एकेडमी अरनावली मेरठ व आजमपुर के बीच खेला जिसमें आदर्श स्पोर्टस एकेडमी विजेता रही।

वालीबाल का फाइनल मैच स्टेडियम ए व डागर एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए विजेता रही। इन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह रहे। प्र. क्षेत्रीय कीडाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का बुके देकर व कैप लगातर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।

कबड्डी में निर्णायक जगेंद्र चौधरी, सनोज कुमार, अरविन्द कुमार, जय प्रकाश यादव, सन्दीप, गौतम व राहुल कुमार, अनिल कुमार और वालीबाल में अनमोल, अंकित, आकाश चौधरी, अनुज चौधरी, सुश्री तनु, सुश्री रजनी, प्रशान्त कुमार व अंकुर मौजदू रहे। इस अवसर पर अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों में अंशू दलाल, अंशू रानी, गौरव त्यागी, भूपेश कुमार एवं सचिव जिला वालीबाल-कबड्डी संघ तथा सभी खेलों के खिलाडी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता समाप्ति पर प्र. क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी द्वारा दूर-दराज से आये सभी खिलाडी व निर्णायगण आदि का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments