Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsकांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया


नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की जंग रोचक हो चुकी है। वोटिंग में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में आखिरकार वो खबर आ गई जिसकी बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे।

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते गुरुवार को ही दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे थे। इसी के बाद से दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

हरियाणा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का नाम भी हो सकता है।

आज शाम कांग्रेस की सीईसी की बैठक में फिर से सीटों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, फाइनल हो चुकी 66 सीटों पर भी फिर से चर्चा होगी। कल की बैठक में कुमारी शैलजा ने 90 नामों पर अपनी तरफ से सूची दी थी।

जानकारी के मुताबिक, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा सीट दिलवाना चाहते है। कांग्रेस के तमाम सर्वे के मुताबिक पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब दिख रहे हैं। ऐसे में सभी नेता पोस्ट इलेक्शन सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए चाहते हैं कि उनके खेमे के ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट मिले।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments