मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गोपाल गांव निवासी भूपेंद्र पुत्र बृजमोहन और विशाल पुत्र ओंकार जो की 26 अगस्त से गायब थे जिसके बाद परिजनों ने परतापुर थाने में 30 अगस्त को दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात प्रिंस निवासी सिसोला को गिरफ्तार किया।
जिसके बाद प्रिंस ने बताया कि उसने दोनों को जान से मार कर जानी की नहर में फेंक दिया। इसके बाद परिजनों ने थाने में धरना देते हुए उनकी डेड बॉडी को बरामद करने व आरोपियों के लिए धरना प्रदर्शन किया। पानी का भाव अधिक होने के कारण डेड बॉडी का पता नहीं लगाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डेड बॉडी नहीं मिलेगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।