मेरठ में तमंचे के साथ बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
-
मेरठ में तमंचे के साथ बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट,
-
युवक ने हाथ में अवैध असलहा लेकर लहराया, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट,
-
अवैध असलाह के साथ आरोपी गिरफ्तार किया,
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
मेरठ। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक एक गाने पर तमंचे के साथ रील बनाता नजर आ रहा है। वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के जय भीम नगर का बताया जा रहा है। वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें तमंचे के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आरोपी ने एक गाने पर तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी की तलाश की जाने लगी। जानकारी के अनुसार आरोपी भावनपुर थाना क्षेत्र के जय भीम नगर का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की बात कह रही है।
– कमलेश बहादुर ( एसपी देहात मेरठ )
वही मेरठ से पहले भी एक ऐसे ही वीडियो प्रकाश में आ चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया, लेकिन इसके बाद भी ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी जय भीमनगर का बताया जा रहा है।
बता दें पुलिस ने अवैध असलाह के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।