Home Meerut पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कृषि विश्वविद्यालय व पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परीक्षितगढ़ ब्लॉक के अहमदपुरी गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों पशुओं की जांच की गई।

शिविर कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अधिष्ठाता डॉ. राजीव सिंह ने कहा आजकल तापमान लगभग 44-45 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे पशु हीटवेव की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि लू से प्रभावित पशुओं के शरीर में पानी और नमक की मात्रा बहुत अधिक घट जाती है। प्रो. अमित वर्मा ने किसानों को सलाह दी कि ग्रीष्म ऋतु में पशुओं में फास्फोरस की कमी होने से पशु अपना मूत्र तथा मिट्टी चाटने लगते हैं, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। फास्फोरस की पूर्ति के लिए पशुओं को प्रतिदिन 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर देना चाहिए।

शिविर में डॉ. अमित वर्मा, डॉ. विकास सचान, डॉ. प्रेम सागर मौर्या, डॉ. अरबिन्द सिंह, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. कपिल त्यागी, डॉ. विष्णु, डॉ. सत्येंद्र कुमार, विकास आर्य, सरूण कुमार, लीना ने 32 से अधिक किसानों के 111 पशुओं की जांचकर निशुल्क दवाई वितरित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here