Home Trending शेयर बाजार की बहुत खराब शुरुआत, सबसे ज्यादा इन शेयरों को नुकसान

शेयर बाजार की बहुत खराब शुरुआत, सबसे ज्यादा इन शेयरों को नुकसान

0
Stock Market
  • छोटे-बड़े सभी शेयरों में बिकवाली
  • बड़े शेयरों में आई गिरावट
  • नुकसान में 3 हजार से ज्यादा शेयर
  • सबसे ज्यादा इन शेयरों को नुकसान

stock market : शेयर बाजार ने शुरुआत भारी गिरावट के साथ की है। वैश्विक दबाव में सोमवार को कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली होने लगी है, घरेलू शेयर बाजार के लिए आज नए सप्ताह की बहुत खराब शुरुआत हुई है। वैश्विक बिकवाली के दबाव में सुबह कारोबार शुरू होते ही चौतरफा बिकवाली दिख रही है, जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक 2 फीसदी तक लुढ़के हुए हैं।

सुबह 10.15 बजे BSE सेंसेक्स लगभग 15 सौ अंक के नुकसान में 79,500 अंक के पास कारोबार कर रहा था। वहीं NSE का निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 450 अंक लुढ़ककर 24,300 अंक से नीचे आया हुआ था। बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप का इंडेक्स 2.50 फीसदी के आस-पास लुढ़का हुआ था। इससे पता चलता है कि बाजार पर बिकवाली का दबाव ब्रॉड बेस्ड है। SENSEX पर बड़ी कंपनियों में सिर्फ 5 शेयर ग्रीन जोन में हैं। शुरुआती सेशन में एफएमसीजी स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में था। उसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर ग्रीन जोन में थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लगभग साढ़े चार फीसदी के नुकसान में था। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट थी। एक्सिस बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयर 2 से 3 फीसदी गिरे हुए थे।

BSE पर आज शुरुआती सेशन में 3,907 शेयरों में खरीद-परोख्त हुई। उनमें से 718 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे थे, जबकि 3,034 शेयरों के भाव गिरे हुए थे। 155 शेयरों के भाव पुराने स्तर स्थिर दिख रहे थे। शेयर बाजार में हो रही इस भारी बिकवाली के चलते बीएसई पर आज 300 शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया है। वहीं 215 शेयरों पर लहर से उलट अपर सर्किट है। बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर आज न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का है। एनएसई पर इसका शेयर 13 फीसदी गिरा हुआ है। उसके बाद 11 फीसदी नुकसान के साथ लग्नम स्पिंटेक्स दूसरे नंबर पर है। NSE पर 20 से ज्यादा शेयरों के भाव में लगभग 6-6 फीसदी की गिरावट आई हुई है। उनमें किर्लोस्कर ब्रदर्स, मदरसन, फीनिक्स, कल्याण ज्वेलर्स, मोल्डटेक जैसे शेयर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here