Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में नीली बत्ती, सायरन लगी गाड़ियों ने मचाया गदर, हाइवे पर...

मेरठ में नीली बत्ती, सायरन लगी गाड़ियों ने मचाया गदर, हाइवे पर खतरनाक स्टंटबाजी, वीडियो वायरल

  • मेरठ: नीली बत्ती, सायरन लगी गाड़ियों ने मचाया गदर!
  • हैवी ट्रैफिक के बीच लेट नाइट हाइवे पर खतरनाक स्टंटबाजी,
  • वायरल वीडियो कंकरखेड़ा एनएच 58 का बताया जा रहा,
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। कंकरखेड़ा एनएच 58 पर युवकों ने खुलेआम स्टंटिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो में गाड़ियां हाइवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती साफ दिख रही हैं। देर रात युवकों ने बेहद गलत तरीके से हाईवे पर गाड़ियां दौड़ाई। रांग साइड गाड़ियों को दौड़ाते हुए रील्स बनाए। युवाओं के इस तरह बीच सड़क स्टंटिंग और ह्रास ड्राइविंग करने का पूरा वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक अलग-अलग गाड़ियों से स्टंट कर रहे हैं। यातायात नियम तोड़ रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रांग साइड दौड़ाई गाड़िया का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। वायरल वीडियो कंकरखेड़ा एनएच 58 का बताया जा रहा है। जहां युवक स्टंट करते दिख रहे हैं। कई गाड़ियों ने बीच सड़क पर हुड़दंग मचाया। इसमें नीली बत्ती और सायरन लगी गाड़ियां भी हैं। जो डिवाइडर तोड़कर रांग साइड चढ़ गई। गाड़ियां गलत तरीके से बैक कर स्टंट किए गए हैं। वीडियो नाइट ड्राइविंग टाइम का है। जिसमें हाईवे से कैंटर और हैवी व्हीकल्स निकल रहे हैं। रोड साइड पुलिस की गाड़ी खड़ी है। उसके सामने ही सारा हुड़दंग चलता रहा। जिन गाड़ियों से ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन किया गया है वो वीआईपी लग रही हैं।

 

वहीं एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो सामने आया है। एग्जेक्टिली वीडियो कहां का है जांच करा रहे हैं, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments