- हासिल किये 99.999 पर्सेंटाइल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट मेरीज एकेडमी के पूर्व छात्र वेदांश गर्ग ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.999 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर जनपद में सर्वोच्च अंक हासिल किये हैं।
मेरठ गढ़ रोड स्थित कल्याण नगर निवासी शारदा ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस और शारदा मीडिया हाउस के चेयरमैन सुमित गर्ग और कविता गर्ग के बेटे वेदांश गर्ग ने सेंट मेरीज एकेडमी में हाईस्कूल में 495/500 अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया था।
वेदांश गर्ग इस समय कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा है। वेदांश के फिजिक्स में 99.952,कैमिस्ट्री में 99.9968,मैथ्स में 99.999 पर्संटाइल हासिल किये है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।