spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutवसंत पंचमी 2024: रंगबिरंगी पतंगों से पटा आसमान, गूंजता रहा वो काटा...

वसंत पंचमी 2024: रंगबिरंगी पतंगों से पटा आसमान, गूंजता रहा वो काटा…

-

– वसंत पंचमी पर सुबह से ही शुरू हुई पतंगबाजी।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बुधवार को ऋतुराज वसंत का स्वागत वसंत पंचमी के साथ धूमधाम से किया गया। इस दौरान हर तरफ खुशी व उल्लास का माहौल नजर आया। शहर में बसंत पंचमी के अवसर पर सुबह से ही पतंगबाजी शुरू हो गई। इसके साथ ही पूरे दिन पतंगों के साथ मांझा, सद्दी, मिष्ठान, खाद्य पदार्थों की भी जमकर खरीदारी की गई। वसंत पर आसमान में उड़ने वाली पतंगों में पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ खिलाड़ी, कार्टून वाली पतंगों ने माहौल और रंगीन बना दिया।

 

फोटो परिचय: वसंत पंचमी पर पतंग उड़ाते लोग

 

देर शाम तक होती रही पतंगबाजी

शहर के आसमान में सुबह से पतंगों की उड़ान आरंभ हो गई। लोगों ने छतों पर डीजे लगाए, जिनपर हॉलीवुड और बॉलीवुड गीतों पर दोस्तों के साथ नृत्य किया गया। इसके साथ ही आसमान में जब पतंगे कटी तो वो-काटा का शोर देर तक सुनाई देता रहरा। वसंती माहौल में पीली, नीली, हरी, बैगनी समेत कई रंगों की पतंगें उड़ाई गई। शहर में सबसे ज्यादा पतंगों की बिक्री होने वाले इलाकों गोलाकुआं, सदर, खैरनगर में पतंगों की दुकानों पर मंगलवार रात से ही भीड़ बढ़ गई थी, जो बुधवार पूरे दिन लगी रही। पतंगबाजी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस बार बरेली का मांझा और जयपुर की पतंगें पसंद की गई।

कंडीलों की भी हुई बिक्री

वसंत पंचमी के अवसर पर लोगों खासकर युवाओं ने परंपारिक कंडीलों की भी खरीदारी की। जबकि प्लास्टिक और कागज के साथ डिजाइनर पतंगें भी बाजार में छाई रहीं। दुकानदारों ने बताया कि इस बार पतंगों की बिक्री में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। व्यापारियों के अनुसार लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं की है। खैरनगर के व्यापारियों ने भी बताया कि इस बार हॉट एयर बैलून की भी अच्छी मांग रही।

बिजली विभाग रहा पूरी तरह अलर्ट

वसंत पंचमी के अवसर पर किसी भी तरह से हादसे को रोकने के लिए बिजली विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा। किसी भी सूचना पर शहर के कई इलाकों में आपूर्ति अलग-अलग समय पर बंद रखी। फाल्ट को भी तत्काल ठीक कराया गया।

रात को उड़ी पीली पतंगे

पतंगबाजी का शौक युवाओं और बच्चों पर इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा था कि मंगलवार रात से ही पतंग उड़ानी शुरू कर दी थी। मंगलवार रात को पीली पतंगे उड़ाई गई। वहीं बुधवार को पतंगों के साथ दीए भी बांधकर उड़ाए जाने की तैयारी युवाओं ने की हुई थी। वसंत पंचमी के अवसर पर हनुमानपुरी, शास्त्रीनगर, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, रोहटा रोड, गंगानगर, बुढ़ाना गेट और पुराने शहर, गंगानगर, कसेरूबक्सर, रजपुरा, पांडवनगर, मोहनपुरी आदि क्षेत्र में पूरे दिन धूमधड़ाका रहा।

शुभ मुहूर्त पर हुई सरस्वति पूजा

वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन होता है जिसे अभिजीत मुहूर्त में 12:13 से 12:35 बजे तक संपन्न किया गया। जबकि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए पूजन का समय 11:01 से 12:35 बजे तक रहा। वहीं व्यापारियों के लिए पूजन मुहूर्त शाम 4:46 से 6:10 बजे तक रहा। यज्ञोपवीत संस्कार मुहूर्त सुबह 11:11 से 12:35 बजे तक और छात्रों के लिए पूजन मुहूर्त सुबह 7:00 में 8:24 बजे तक रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts