शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक मे ‘ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन’ के जिला अध्यक्ष व विशेष आमंत्रित सदस्य पवन शर्मा द्वारा पत्रकारों के विभिन्न हितों को लेकर मजबूती से बात रखी।

साथ ही पिछले तकरीबन 14 वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी प्रेस क्लब की बिल्डिंग का जीर्णोद्वार कराकर सुचारू रूप से संचालन कराने की मांग की गई। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे यात्रा में दिए जाने वाली 50 प्रतिशत छूट तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही। साथ ही पत्रकार साथियों के लिए समय-समय पर विशेष चिकित्सा कैंप लगाए जाने का भी अनुरोध किया गया। इसके साथ ही पत्रकारों को मुख्यालय की तरह जिले स्तर पर भी सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए कहा।




