– मुखबिर की सूचना पर एसओजी-2 ने की बड़ी कार्रवाई।
वाराणसी। एसओजी-2 ने मंगलवार देर रात सिगरा इलाके में छापेमारी कर रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मलदहिया इलाके की एक बिल्डिंग में चल रहे रेस्टोरेंट पर एडीसीपी को मिली सूचना के आधार पर एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में छापेमारी की तो मौके से पांच युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से कई शक्तिवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
फिलहाल पुलिस रेस्टोरेंट मालिक की तलाश में जुट गयी है। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। इसमें 5 युवतियों के साथ ही साथ एक ग्राहक, एक मैनेजर एक स्टाफ को हिरासत में लिया गया है।
एसीपी चेतगंज इशांत सोनी ने बताया कि एडीसीपी क्राइम/काशी जोन सरवणन टी को सूचना मिली थी की मलदहिया की एक बिल्डिंग में बने रेस्टोरेंट में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसपर पुलिस ने जब यहां छापेमारी की तो उसके होश उड़ गए। यहां रेस्टोरेंट की हर टेबल पर लड़कियां ग्राहक के रूप में बैठी रहती थीं। ग्राहक के पहुंचने पर वह जिस टेबल पर बैठता था। उसे उस लड़की के साथ पांचवें फ्लोर पर भेज दिया जाता था।
एसीपी ने बताया कि पांचवें तल पर बने पांच कमरों को लग्जरी बनाया गया है। जहां देह व्यापर होता था। मौके से कई शक्तिवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की गयी है। वहीं 5 युवतियों और एक ग्राहक सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



