प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा।
…मुझे लगता है कि AI(अमेरिका और इंडिया) ही भविष्य है।
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इतिहास में किसी भी यात्रा की तुलना में अधिक काम किए हैं। लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने दो लोगों के बीच इस दोस्ती की ताकत को स्थापित किया है जो हमारे देशों का नेतृत्व करते हैं, दो सरकारें जो हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं…मुझे लगता है कि AI(अमेरिका और इंडिया) ही भविष्य है।
#WATCH | US Ambassador to India, Eric Garcetti speaks on PM Modi's visit, "I feel that AI is the future- America and India. We had more things that we got done than any other in the history. This was an exceptional visit. We are now in the deepest and the broadest friendship of… pic.twitter.com/CQX5YxqUqw
— ANI (@ANI) June 23, 2023